
डॉ. वाई एस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एमबीए विभाग की ओर से विवि कैंपस में जरूरतमंदों के लिए सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े जुटाने के लिए एक चैरिटी इवेंट का आयोजन किया .विभाग की ओर से चार साल से इस तरह के इवेंट किए जा रहे हैं. चैरिटी इवेंट मे मे विवि के कर्मचारी, अध्यापक व छात्र- छात्राओं के अलावा कई लोग गर्म कपडे़ दान कर रहे हैं जिन्हें जरूरतमंदों मे बांटा जाएगा. इस कार्य को करने से पहले विवि के छात्रों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र में कितने जरूरतमंद है, जिन्हें इनकी अावश्यकता है.विभागाध्यक्ष ने बताया कि कि इस साल विभाग द्वारा गर्म कपड़ों के अलावा 51 नए कंबल भी दान किए जाएंगें जो कि सिर्फ उन जरूरतमंद महिलाओं को दिए जाएंगे जो नई माताएं बनी हैं या जिनके अभी छोटे बच्चे हैं ताकि उन्हें सर्दी से बचाया जा सके. (रिपोर्ट- सुनील कुमार)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2r7Lx9c
0 comments:
Post a Comment