
मंडी जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए स्त्री अभियान को मंडी जिला की स्त्रियां ही सफल बनाएंगी. प्रशासन ने जिला के विभिन्न महिला मंडलों को इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपने के साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत कर दी है. जिले में जो महिला मंडल अपने क्षेत्र में इस अभियान को सही ढंग से चलाएगा उसे प्रशासन की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रशासन ने इस प्रतिस्पर्धा के लिए तीन महीनों का समय निर्धारित किया है. इसी संदर्भ में वीरवार को मंडी में महिला मंडलों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने विशेष तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि स्त्री अभियान को महिला मंडलों के हवाले करते हुए एक प्रतिस्पर्धा के रूप में इसे तीन महीनों तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्त्री अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत शुरू किया गया है . (रिपोर्ट- वीरेंदर)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Q2IPAM
0 comments:
Post a Comment