
केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रही योजनायों का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसे जानने के लिए शिमला के सांसद वीरेंदर कश्यप ने डीडीयू अस्पताल का औचक निरिक्षण किया. सांसद कश्यप ने अस्पताल में जहां साफ़ सफाई, दवायों और मशीनरी का जायजा लिया, वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनायों के बारे में भी अधिकारियों और मरीजों से जानकारी ली. वीरेंद्र कश्यप ने आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित मरीजों का भी हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. सांसद कश्यप ने बताया कि हाल में लांच हुई आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करीब पांच करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया गया है, जिसके तहत मरीज को पांच लाख रुपए तक खर्च वाली की गम्भीर बीमारी का भी मुफ्त इलाज़ किया जाता है. (रिपोर्ट- गुलवंत ठाकुर)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2FI4tWh
0 comments:
Post a Comment