
पांवटा साहिब के पुरूवाला में उत्तर भारत हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता मे लड़कों के वर्ग मे जहां जालंधर विजयी रहा वहीं लड़कियों के वर्ग मे पटियाला की टीम चैंपियन बनी. प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तिरुपति ग्रुप के निदेशक दीपक गोयल ने विजेता, उपविजेता टीमों को इनाम बांटे. पुरुष विजेता टीम को 51 हजार और लड़कियों के वर्ग मे विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई. लड़कों के वर्ग मे फाइनल मैच कोर आॅफ सिग्नल जालंधर और मां यमुना हाॅकी हिमाचल के बीच हुआ, जिसमे जालंधर ने जीत दर्ज की. लड़कियों का फाइनल मैच हिम आकदमी और सेव गर्ल्स पटियाला के बीच खेला गया, जिसमें पटियाला की टीम ने बाजी मारी. इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत से 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमे लड़कों की 13 और लड़कियों की 9 टीमें शामिल थीं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2S5RuPs
0 comments:
Post a Comment