
कुल्लू जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक रथ मैदान में जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले का शुभारंभ हुआ. प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष साधना ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया. गरीबों की सहायता करने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में जिला भर के सरकारी व गैर सरकार संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है. इस मेले में जिला प्रशासन के साथ- साथ कृषि, बागवानी, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ विभाग, डीआरडीए, आयुर्वेद, वन, सहकारिता, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अक्धिकारिता विभाग, जिला निर्वाचन सहित जिला मुख्यालय के तमाम सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है. इस मौके पर विशेष रूप से एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, रजनी ठाकुर भी मौजूद रहे. इस मौके पर डीसी कुल्लू ने रेड क्रास की गतिविधियो की जानकारी दी.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2DPU09x
0 comments:
Post a Comment