
जो उद्योग हिमाचल के युवाओं को 80 फीसदी रोजगार नहीं देगा उन्हे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. पांवटा साहिब के रामपुर-भारापुर मेंं राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने यह बात कही. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रोजगार व श्रम विभाग के अधिकारियों को ऐसे उद्योगों की सूची बनाने के आदेश भी दिए. जनसभा के शुरुआती दौर में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान ने कहा कि क्षेत्र के युवा पढ़ लिखकर बैरोजगार हो रहे हैं क्योंकि उन्हे स्थानीय उद्योगों में काम नहीं मिल रहा है. मंत्री महोदय को यह बात नागवार गुजरी और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक तरह से ऐसे उद्योगपतियों को सीधे तौर पर चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि वह उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को दोस्ताना माहौल दे रही है लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं है कि हिमाचल के लोग सिर्फ प्रदूषण खाने के लिए हैं. (रिपोर्ट- राजेश कुमार)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2E36Scq
0 comments:
Post a Comment