
जनजातीय जिला किन्नौर में गुरुवार की रात को फिर से भारी बर्फबारी होने से एक बार फिर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बर्फबारी होने से जिले के किसान बागवान खुश हैं तो वहीं जिले के सभी संपर्क मार्ग व राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पोवारी से आगे पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिले में हुई बर्फबारी के बाद जांगी नाला, टिकू नाला और भगत नाला में ग्लेशियर आने से भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बंद होने से पूह व स्पीति क्षेत्र पूरी तरह से देश दुनिया से कट गए हैं. जिले में हुई बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले के करीब 90 प्रतिशत क्षेत्र में रात से ही विद्युत आपूर्ति ठप है. मौसम खुलने के बाद लोक निर्माण विभाग के बीआरओ मशीन व मजदूरों की मदद से सड़क मार्ग साफ करने में जुटे हुए हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कल्पा में एक फीट, रिकांगपिओं में 8 इंच, मूरंग में 8 इंच, छितकुल में डेढ़ फीट. सांगला में एक फीट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Sl15Xo
0 comments:
Post a Comment