
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के सल्लेवाल में प्रीति हिमाचल फिलिप्स कंपनी को मालिक द्वारा अन्य किसी व्यक्ति को बेचे जाने को लेकर प्रबंधन व मजदूरों के बीच विवाद 22वें दिन भी जारी है. मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सल्लेवाल में 300 से ज्यादा वर्कर धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और और अपना रोष प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना है कि बीते 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उनका जमकर शोषण किया जा रहा है. फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा रातों-रात फैक्ट्री को बेच दिया गया और 300 से ज्यादा मजदूर बेरोजगार होने की कगार पर आ चुके हैं. मजदूरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वह आने वाले दिनों में धरना-प्रदर्शन को भूख हड़ताल में बदल देंगे. मजदूरों की मांग है कि या तो उन्हें कंपनी प्रबंधन एग्रीमेंट के हिसाब से नए प्लांट चेन्नई में ट्रांसफर करें. उनका फुल एंड फाइनल 58 सालों का हिसाब किया जाए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Dm3GG5
0 comments:
Post a Comment