हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 24 घंटे से रुक रुक कर बर्फबारी जारी है. वहीं पर्यटन नगरी नारकंडा फिर से बर्फ की मोटी चादर लिपट गई है. नारकंडा और आसपास यह इस सीजन की 12वीं बार की बर्फबारी है. नारकंडा के अलावा ओडी, थानाधार, मत्याना, ननखड़ी, खमाडी, गोपालपुर, श्राईकोटीर, सराहन आदि में भी आधे से डेढ़ फुट तक बर्फबारी बताई जा रही है. लगातार बर्फ गिरने से एनएच 05 फिर से बंद हो गया है. परिवहन निगम और अन्य वाहनों को किंगल-बंसतपुर और लुहरी-बंसतपुर होकर भेजा जा रहा है, जहां ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. दूसरी तरफ निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने से फूलों के मुरझाने का खतरा बढ़ने लगा है. वहीं विभाग ने अभी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. (शिमला से आत्मा सिंह की रिपोर्ट)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2T6PifC
Thursday, February 28, 2019
Home »
Himachal News update
» VIDEO: पर्यटन नगरी नारकंडा एक बार फिर बर्फ की मोटी चादर में लिपटी
0 comments:
Post a Comment