
विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मनाली को देश विदेश में अपनी खूबसुरती और संस्कृति के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों कि संख्या में पर्यटक इसके दीदार के लिए यहां पर पंहुचते हैं और यहां के आसपास के पर्यटन स्थलों सोलंगनाला, मढी, गुलाबा, रोहतांग पास आदि स्थानों पर पंहुच कर खूब मस्ती करते हैं और यहां के प्राकृतिक नजारों को अपने कैमरों में यादों के तौर पर कैद कर ले जाते हैं. पर्यटन नगरी मनाली में कई स्थान अभी भी ऐसे हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं. इन स्थानों पर पंहुच कर मानो ऐसा लगता है है कि जैसे स्वर्ग में पंहुच गए हों परन्तु यह स्थान आज भी पर्यटकों की पहुंच से दूर हैं. इसका कारण यहां तक सड़क मार्ग का न होना प्रमुख है. मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जो पर्यटन स्थल अभी तक पर्यटकों की पंहुच से दूर हैं, उन पर्यटन स्थलों को सड़क मार्ग के द्वारा जोड़ा जाए. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोठी माठीवन रोड को रीओपन कर पाण्डूरोपा तक पंहुचाया जाए ताकि पर्यटकों को भृगु की पहाडटियों का मनमोहक नजारा देखने को मिले. उन्होंने इसका प्रपोजल 2013 में रखा था. अनूप ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इस मार्ग की माठीवन तक की ही अनुमति दी है लेकिन इससे पर्यटन में किसी तरह का कोई लाभ नहीं. इसका सीधा नुकसान यहां की जनता को हो रहा है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2SykHr0
0 comments:
Post a Comment