
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जुगाहण की जनता इन दिनों स्वच्छ पानी नहीं बल्कि प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है. जगह-जगह पानी की पाइप गल चुकी हैं और भारी मात्रा में उनमें से पानी का रिसाव हो रहा है. ताजा घटनाक्रम में जुगाहण पंचायत के भरजवाणु गांव में पानी के नल के से सर्फ़ की तरह का जहरीला झाग वाला पानी निकल रहा है, जिसे देख लोगों में हड़कंप मचा. इतना गंदा पानी देख लोगो में आईपीएच विभाग के प्रति रोष दिखा. लोगों ने इस गंदे पानी को बाल्टी और जग में भर कर रखा ताकि पूरी सचाई विभाग के अधिकारियों के सामने बताई जाए. वहीं आनन-फानन में विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने पूरी जानकारी उन्हें दी. ग्राम पंचायत प्रधान धर्मी देवी ने बताया कि पहले भी कई बार विभाग को गली सड़ी पाइप बदलने के लिए कहा गया है लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. कई जगह पाइप फटने से पानी में गंदगी का मिश्रण हो रहा ह, जिसकी वजह से यहां पर बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है. तमाम नलकों से जहरीला पानी निकल रहा है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पानी की फटी पाइप बदली करे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DLK1zo
0 comments:
Post a Comment