
अब राजधानी शिमला में कुत्तों के शौक़ीन लोगों को कुत्ता पालना महंगा पड़ेगा. कुत्ता पालने के लिए हर साल पंजीकरण के साथ साथ फीस भी चुकानी होगी. नगर निगम शिमला ने शहर में कुत्तों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई मालिक अपने कुत्ते का पंजीकरण और शुल्क नहीं चुकाता है तो नगर निगम कड़ी कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि शिमला में हुए जनमंच कार्यक्रम में कुत्तों के आतंक को लेकर मामला आया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने नगर निगम शिमला को शहर में सभी कुत्तों के पंजीकरण और उनकी नसबंदी करने का आदेश दिया है. निगम कुत्तों के पंजीकरण शुल्क की फीस 50 रुपए से अब 3 गुणा बढ़ाने का प्रस्ताव लाने जा रहा है. मेयर कुसुम सदरेट ने बताया कि 2007 से लेकर अब तक निगम ने शहर में करीब 8850 कुतों की नसबंदी की है. वहीं पिछले 6 माह में निगम ने करीब 107 कुत्तों की नसबंदी की है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2NccXEZ
0 comments:
Post a Comment