
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब जिले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान कच्ची शराब की 11 अवैध भट्टियों को ध्वस्त कर करीब 1800 लीटर लहन नष्ट किया है. वन मंडल अधिकारी कुणाल अंग्रीष की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र खारा के अंतर्गत छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्टियों को नेस्तनाबूद कर दिया. साथ ही वन विभाग ने मौके पर इन अवैध भट्टियों में शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ड्रम, बर्तन, पाइप आदि चीजों को भी नष्ट कर दिया. वहीं वन विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बता दें कि करीब एक माह पहले भी वन विभाग ने खारा के जंगलों में दबिश देकर अवैध शराब की दर्जनों भट्टियां नष्ट की थी.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2F5xF9a
0 comments:
Post a Comment