
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. घर की छत हो, पेड़, सड़क या फिर कूड़ेदान हर जगह बंदर ही बंदर हैं. कभी रास्ते चलते लोगों को तंग करते हैं, तो कभी स्कूल जाते बच्चों के सामान छीनकर ले जाते हैं. अगर कोई बाजार से सामान खरीदकर आता है, तो उनसे भी ये उत्पाती बंदर छीना-झपटी करते हैं. कई बार ये बंदर लोगों को काट भी चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल तक जाना पड़ा है. बंदर लोगों के घरों में भी घुसकर सामान को तहस-नहस कर देते हैं. लोगों ने बताया कि पहले बंदर इतने नहीं हुआ करते थे, लेकिन सुनने में आया है कि शिमला से बंदर पकड़कर खजियार, डलहौजी और जोत में छोड़े गए हैं. दरअसल, जंगलों में बंदरों के खाने वाले फलदार पेड़ों को नष्ट कर दिया गया है. इस कारण बंदर खाने की तलाश में शहरी इलाकों में पहुंच गए हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2MGkVpL
0 comments:
Post a Comment