
जिला लाहौल स्पीती की विभिन्न जगहों में जहां इन दिनों हालडा उत्सव की धूम चल रही है. पर्यटन नगरी मनाली में भी इस उत्सव को यहां पर रह रहे लाहुल के लोगों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. मनाली में सवांगला जन कल्याण संगठन की ओर से कराए उत्सव में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मनाली में रह रहे लाहौल स्पीती की जनता ने पूरी रीति रिवाज के साथ गोम्पा में अपने सदियों से चले आ रहे त्यौहार को मनाया. एकत्रित हुए लागों ने रात के अंधेरे में मशालें लेकर गोम्पा का पूरा चक्कर लगाया और बौद्ध धर्म के अनुसार मंत्रों का उच्चारण कर बुरी आत्माओं को भगाया गया. हालडा उत्सव जिला लाहौल स्पीती में नये साल के रूप में भी मनाया जाता है. लाहौल के लोगों ने भी पारंपरिक तरीके से अपने अधीष्ठ देव की पूजा अर्चना कर रात के अंधेरे में मशालें जलाकर और एक जगह इकट्ठा हो नाच गाकर इस त्यौहार को मनाया. कहा जाता है कि इन दिनों घाटी के सभी देवी देवता स्वर्ग प्रवास पर होते हैं, जिस कारण घाटी में आसुरी शक्तियों का प्रभाव रहता है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2R7Ootd
0 comments:
Post a Comment