
कुल्लू व लाहौल स्पीति में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है. विश्व प्रसिद्व रोहतांग दर्रे में 2 फीट व केलांग में करीब डेढ़ फीट बर्फ से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है. लाहौल स्पीति में परिवहन निगम की बसों के पहिए थम गए हैं.समूची लाहौल घाटी में एक फीट बर्फ गिरने में जनता घरों में कैद हो गई है. वहीं घाटी के किसान, बागवानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. जनवरी की इस बर्फबारी से लाहौल के किसानों, बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद जग गई है. इससे घाटी के लोग खुश हैं. वहीं कुल्लू जिला के रोहतांग दर्रे के अलावा मढ़ी में फुट, गुलाबा व सोलंगनाला में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने आगामी 26 जनवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वनुमान लगाया है. इसमें दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. पर्यटक कुल्लू मनाली, मणिर्कण बड़ी संख्या में पहुंचे हैं और ठंड का मौसम व लाइव बर्फबारी देख कर खुश हो रहे हैं. वहीं लाहौल स्पीति के त्रिलोकीनाथ में ग्लेशियर गिरने से चिनाव नदी का जलस्तर कुछ घंटों के लिए बाधित हुआ है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2W8fep7
0 comments:
Post a Comment