
सात समुन्दर पार से हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे विदेशी पक्षी इन दिनों गोबिंद सागर और स्वां नदी में अपना अड्डा बनाए हुए हैं. सबसे ऊंची उड़ान भरने वाला बार हेडेड गूस जहां गोबिंद सागर को गुलजार कर रहा है, तो वहीं स्वां नदी ब्लैक विंग स्टीम्ड समेत अन्य प्रजाति के प्रवासी पक्षियों की आवाज से चहक उठी है. एक सरहद से दूसरी सरहद आने वाले इन प्रवासी पक्षियों ने सैकड़ों की संख्या में गोबिंद सागर झील और स्वां नदी पर डेरा डाले हुए हैं. इन दोनों स्थानों पर प्रवासी पक्षियों की लगभग 10-12 प्रजातिया यहां देखने को मिल रही है. इनमें से गोबिंद सागर में बार हेडेड गूस की करीब 200 से अधिक संख्या देखने को मिली है जबकि स्वां नदी में ब्लैक विंग स्टीम्ड समेत अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अठखेलियां करते देखे जा रहे हैं. वन विभाग की मानें तो सभी कर्मियों को इन पक्षियों बारे लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पंछियों की प्रजातियों और संख्या की जानकारी भी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2RJP24C
0 comments:
Post a Comment