
कुल्लू लोक नृत्य 25 जनवरी को जहां पूरे हिमाचल प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी इस बार 25 जनवरी को धूम धाम से मनाया जाएगा. बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. तब से इस दिन को हिमाचल में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन सैकड़ों महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में एक साथ मनाली के मॉल रोड पर कुल्लू लोक नृत्य करेंगी. इस कुल्लवी नृत्य के माध्यम से मनाली आने वाले पर्यटकों को कुल्लवी संस्कृति के बारे में भी अवगत कराया जाएगा. मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने कहा कि मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी का हर साल विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार विंटर कार्निवाल में भारी बर्फबारी होने के कारण इस कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया. इस कारण अब इन कार्यक्रमों को 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2H8DyUm
0 comments:
Post a Comment