
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती पर एबीवीपी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 14 पुरुष और 4 महिला टीमें हिस्सा लेने पहुंची हैं. प्रतियोगिता के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पहुंचे. हिमाचल प्रदेश खेल बोर्ड के सदस्य गौरव भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम आने वाली टीम को 7200 रुपए और द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को 4200 रुपए दिया जाएगा. वहीं महिला वर्ग में प्रथम आने वाले को 2100 रुपए और द्वितीय स्थान पाने वाले को 1100 रुपए दिए जाएंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि खुशाल ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने समाज के लिए काफी योगदान दिया है. युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं. युवाओं को उनके नक्शे कदमों पर आगे बढ़ना चाहिए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2H9Gu2O
0 comments:
Post a Comment