
नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष पद का चुनाव नगर परिषद के कार्यालय में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देवता की अध्यक्षता में कराया गया. भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र दीपक को अध्यक्ष चुना गया. भाजपा का अध्यक्ष पद पर कब्जा 18 सालों के बाद हुआ है. इसको लेकर भाजपा के समर्थकों में अध्यक्ष चुने जाने के बाद खुशी का माहौल है. भाजपा समर्थक ढोल नगाड़े के साथ खुशी मना रहे हैं. लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को लगे झटके को भाजपा के लोग इसे अच्छा संकेत बता रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए चुने गए नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र दीपक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र बद्दी को साफ सुथरा रखना है और उनकी प्राथमिकताएं शहर की सीवरेज लाइन बिछाना रहेगी. उन्होंने कहा कि नगर परिषद बद्दी में जो रूके हुए विकास कार्य हैं उन्हें तीव्र गति से करवाना उनका उद्देश्य है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2RqQyp3
0 comments:
Post a Comment