
लाहौल घाटी में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. इस वजह से पूरा इलाका प्रचंड ठंड की जद में आ गया है. अब तक कोकसर में तीन इंच, रोहतांग दर्रे में छह से सात इंच तथा केलांग में एक इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. ठंड के कारण लोगों ने खुद को अपने घर में ही कैद कर लिया है. लोग अलाव जलाकर घर को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. हिमपात के मद्देनजर हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग ने लाहौल से कुल्लू मनाली जाने वाली बसों को फिलहाल बंद कर दिया है. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चालकों को रोहतांग दर्रे की ओर वाहन नहीं ले जाने की सलाह दी है. सरकार की सारी मशीनरी सर्तक है ताकि किसी भी प्रकार की घटना से निपटा जा सके. (लाहौल घाटी से प्रेम लाल की रिपोर्ट)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OnMxz4
0 comments:
Post a Comment