
हिमाचल प्रदेश के न्यू नालागढ़ में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में नालागढ़ के पूर्व विधायक के. एल. ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बता दें कि कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू की 60 टीमें ले हिस्सा ले रही हैं. इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू नालागढ़ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से किया जा रहा है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा है कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है. नशे को रोकने के लिए यह आयोजकों द्वारा एक बहुत अच्छा प्रयास है. उन्होंने कहा कि कबड्डी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ के युवाओं में खासा उत्साह है. यहां के युवा नेशनल ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Dwtdir
0 comments:
Post a Comment