
पिछले कई अरसे से चंबा जिला में खुले जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत पतली होती जा रही है. लोगों को घरों से हॉस्पिटल तक पहुंचाने वाली 108 और 102 सेवाएं 15 दिनों से पूरे हिमाचल में चरमराई हुई हैं. यह सभी गाड़ियां पुलिस लाइन चंबा में धूल फांकने के लिए खड़ी कर दी गई है. हालांकि इन गाड़ियों के चालक व परिचालकों ने उपायुक्त चम्बा को इसके बारे में ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन जिस तरह से इन गाड़ियों को यहां पर खड़ा कर दिया गया है. ऐसे लगता नहीं है कि यह इतनी जल्दी अपनी सेवाएं दोबारा से दे पाने में समर्थ होंगी. लोग अपने निजी खर्चे पर निजी वाहन लेकर आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. पहले ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले से ही डॉक्टरों की कमी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस सेवा ठप होना जले पर नमक छिड़कने वाली स्थिति पैदा कर रहा है. हैरानी की बात है कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के भवन निर्माण के लिए अभी तक एक ईंट तक नहीं रखी गई है. एमसीआई की एक टीम चंबा मेडिकल कॉलेज के दौरे के लिए तो आई है लेकिन 2019 में लोकसभा चुनावों को लेकर उन्हें भी यहां चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं के बावजूद भी मेडिकल कॉलेज को चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उधर सीएमओ चंबा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 102 और 108 गाड़ियों की सर्विस होनी थी जो किसी कारणवश नहीं हो पाई है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OHBwcf
0 comments:
Post a Comment