
सोलन में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बुधवार को जयंती मनाई गई. दरअसल 14 नवंबर चाचा नेहरू की जयंती पर सोलन के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चिल्ड्रन पार्क में एकत्रित हुए थे. लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जिस मूर्ति पर उन्होंने पुष्प चढ़ाए वह पूरी तरह से खंडित पड़ी थी. प्रतिमा को देख कर ऐसा लग रहा था कि मूर्ति मौसम की मार सह नहीं पाई. इसके साथ सोलन नगर परिषद द्वारा रख रखाव में भी कमी रखी गई. हद तो यह है कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रतिमा पर फूल चढ़ा रहे थे उन्होंने भी इस बारे में कोई गौर नहीं किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मदन हिमाचली ने कहा कि यह पार्क नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसलिए यह उनका दायित्व बनता था कि वह इस मूर्ति की मरम्मत करवाते.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PXjmYE
0 comments:
Post a Comment