
ऊना के गांव रायपुर सहोड़ा के सुमित की संदिग्ध मौत मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सुमित के परिजनों और ग्रामीणों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाक़ात की. कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा की अगुवाई में परिजनों और ग्रामीणों ने सीएम से मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की. वहीं कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा ने ऊना के एसपी और एसएचओ को जिला से तबादला करने की भी मांग की. सीएम ने विधायक और ग्रामीणों को सुमित मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. बता दें कि परिजनों और ग्रामीणों ने सीएम से कहा कि सुमित के लापता होने के बाद पुलिस महज पचारिकताएं निभाती रही और चार सौ मीटर के दायरे में पेड़ से लटके शव को समय रहते ढूंढ नहीं पाई. कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि सीएम के आश्वासन के बाद भी अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2FeXh3Q
0 comments:
Post a Comment