
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में पुलिस विभाग दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए अनूठी पहल करने जा रही है. बता दें कि आगामी 1 दिसंबर से ऐसे सभी दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, जिन्होंने हेलमेट न पहना हो. इसमें दो पहिया वाहन चालक के साथ बैठी सवारी के पास भी हेलमेट होना अनिवार्य होगा, नहीं तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इस बाबत पुलिस विभाग ने जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर इस अभियान का खाका तैयार किया है. पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना है. इस अभियान के तहत सभी पेट्रोल पंप ऑपरेटरों को हिदायत दी गई है कि वे बगैर हेलमेट के किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देंगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2TE6uFU
0 comments:
Post a Comment