
हिमाचल प्रदेश में वुशु खेल के क्षेत्र में आपार सम्भावनाएं हैं और इन सम्भावनाओं को दिशा प्रदान करने की आवश्यक्ता है जिससे की पूरे विश्व में हिमाचल और भारत का डंका बजाया जा सकता है. यह बात हाल ही में म्यांमार के यंगून में हुई विश्व वुशु कप प्रतियोगिता में भारत के लिए तोलू में सिल्वर मेडल लाने वाले वुशु प्लेयर रजत शर्मा ने कही. रजत ऊना जिला के दौलतपुर के रहने वाले हैं और सेना में कार्यरत हैं. रजत ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है. वुशु संघ हिमाचल प्रदेश ने मंडी आईटीआई में रजत के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में एसी टू डीसी मंडी राज ठाकुर ने रजत को शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया और रजत को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी. रजत ने बताया कि वे 2005 से वुशु खेल रहे हैं और अभी तक उन्होने 11 अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लिया है व 5 मेडल अपने देश के लिए लाने में कामयाब रहे हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2zp5kpm
0 comments:
Post a Comment