
हिमाचल प्रदेश में शिमला के एतिहासिक गेयटी थियेटर में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. फेस्ट के दूसरे दिन बीते शनिवार को करीब 26 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बनी 'नवल द ज्वेल' को भी प्रदर्शित किया गया, जिसे रंजीत लाल दामोदरन ने निर्देशित किया है. फेस्ट में फिल्म मेकिंग में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. विभिन्न निर्देशकों ने बच्चों को फिल्म मेकिंग की बारिकियों के बारे में जानकारी दी. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शिमला के निर्देशक पुष्पराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीन दिवसीय फेस्ट 14 अक्बटूर तक रहेगा. फेस्ट में कई ख्याति प्राप्त निर्देशकों की राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्मों को दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी प्रदेश का लाभ मिलेगा. बता दें कि इसमें 28 देशों की करीब 80 शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन और फीचर फिल्म को प्रदर्शित किया जाना है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2A9kteV
0 comments:
Post a Comment