
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के पिरडी में आयोजित 3 दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के 15 राज्यों के खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं. चैंपियनशिप के दूसरे दिन यानि बीते शनिवार को हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग में 14 किलोमीटर मैराथन और 4 किलोमीटर स्प्रिंट रेस में 2 स्वर्ण पदक हासिल किया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग संघ, रिवर राफ्टिंग संघ कुल्लू और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 200 से भी ज्यादा रिवर राफ्टरों ने हिस्सा लिया है. चैंपियनशिप में दो प्रकार की स्पर्धाएं करवाई जा रही हैं, जिनमें 4 किलोमीटर की स्प्रिंट और 14 किलोमीटर की मैराथन स्पर्धा शामिल है. महिला वर्ग की चैंपियनशिप में 14 किलोमीटर मैराथन रेस में दिल्ली की टीम ने गोल्ड, हरियाण की टीम ने सिल्वर और हिमाचल की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. चैंपियनशिप के समापन पर महिला वर्ग की 4 किलोमीटर स्प्रिंट रेस होगी, जिसके बाद महिला वर्ग में ऑल ओवर चैंपियनशिप का फैसला होगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QNuUKJ
0 comments:
Post a Comment