अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य दशहरा उत्सव में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पूरे जिले भर से आए 35 लोक सांस्कृतिक दल कुल्लवी संस्कृति की झलक दिखा रहे हैं और मंच पर लोक कलाकर लोक संस्कृति की महक बिखेर रहे हैं. सोमवार को 6 सांस्कृतिक दलो ने प्रस्तुति दी. 35 टीमों में प्रोफेशनल ग्रुप के अलावा, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य संस्थाओं की महिलाएं भी शिरकत कर रही हैं.20 से 22 अक्तूबर तक चले इस उत्सव का फाइनल 24 अक्तूबर को हो रहा है. लोक नर्तकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव में शामिल होना ही बड़ी बात होती है. ऐसी प्रतियोगिताओं से लोक संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन होता है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2q4uhRQ








0 comments:
Post a Comment