हिमाचल निर्माता वाईएस परमार के पैतृक क्षेत्र बाग़थन में आई आर्ट संस्था व एक निजी स्कूल (द प्लेनम) की ओर से अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से करीब 14 चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 6 विदेशी चित्रकार शामिल हैं .आई आर्ट संस्था की संस्थापक संगीता मूर्ति ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव में चित्रकार अपने- अपने क्षेत्र की संस्कृति को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे. साथ ही बागथन क्षेत्र के आसपास के नजारे को भी तस्वीरों में पिरोया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में 6 विदेशी चित्रकारों के अलावा चंडीगढ़, वाराणसी, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा से चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव 26 अक्टूबर तक चलेगा .from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2R9F5t8








0 comments:
Post a Comment