
हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी इन दिनों बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है. इन दिनों शेष देश और दुनिया से जुड़ने का एक मात्र वैकल्पिक साधन हेलीकॉप्टर सेवा है. हालांकि, हेलिकॉप्टर की सेवा स्थानीय लोगों व घाटी में कार्यरत बाहरी जिलों के कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल पा रही हैं. घाटी में सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के दूसरे जिलों के लोग सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हैं, जो घाटी के विकास के लिए अपना अहम रोल अदा करते हैं. सर्दियों के दौरान कई बार इन कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थिति के चलते घाटी से बाहर निकलना पड़ता है. आपातकालीन परिस्थिति से गुजर रहे घाटी के विभिन्न हेलीपैड से सैकड़ों की संख्या में लोग लाहौल से बाहर निकलने के इंतजार में हैं, लेकिन समय पर पर्याप्त हेलीकाप्टर उड़ान नहीं होने से लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2TuqQkq
0 comments:
Post a Comment