
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के निजी बस ऑपरेटरों की द मंडी प्राईवेट बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक हंगामे के साथ धक्कामुक्की में तब्दील हो गई. हालात इतने बेकाबू हो गए कि मौके पर सुंदरनगर पुलिस को आकर मोर्चा संभालना पड़ा. इस घटना की जानकारी देते हुए यूनियन के पूर्व प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया ने कहा कि सुंदरनगर के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में रखी गई बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्ष से वह यूनियन के प्रधान पद पर रहे. उन्होंने कहा कि बैठक में उनके द्वारा यूनियन की आय का पूरा ब्योरा दिया गया- उन्होंने कहा कि इसके उपरांत नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया भी की जानी थी. लेकिन, चुनाव प्रक्रिया में कुछ बाहरी शरारती तत्व नशे में धुत हो कर आए और चुनाव में दखल डालने लगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2XavTc8
0 comments:
Post a Comment