
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की देश के हर कोने में कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है. केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग ने जोर पकड़ लिया है. आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंडी में विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करके पुतले भी जलाए. मंडी जिले के पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बल और पूर्व सैनिकों के परिजनों ने कारगिल पार्क में एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग उठाई. बीएसएफ के पूर्व डीआईजी आरके शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी जो घिनौनी हरकतें कर रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. रिटायर कैप्टन हेत राम शर्मा ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और आज जरूरत है कि पाकिस्तान के इतने टुकड़े कर दिए जाएं कि उसका नामो निशां की खत्म हो जाए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2IdFxqH
0 comments:
Post a Comment