
स्मोक फ्री सिटी के बाद शिमला शहर को भले ही नगर निगम शिमला ने गारबेज फ्री सिटी घोषित कर दिया गया हो, लेकिन शहर के अधिकतर नालों और जंगलों में कूड़े के ढेर अभी भी लगे हुए नजर आ जाते हैं. जाहिर सी बात है कि यह निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के दावों की खोलती है. नगर निगम भले ही शहर में सफाई का दावा जता रहा हो, लेकिन प्रदेश सचिवालय के साथ लगते नालों और जंगल गंदगी से भरपूर दिखाई दे रहे हैं. इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता कि जब राजधानी शिमला का आलम ऐसा है तो राज्य के दूसरे शहरों की क्या स्थिति होगी! इस बारे में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जंगलों और नालों में कई बार उन्होंने खुद निगम के सफाई कर्मचारियों को कूड़ा फेंकते हुए देखे हैं लेकिन बार बार अगर यह ऐसी गंदगी फैलातें हैं तो निगम उनके उनपर कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि निगम 31 मार्च तक शहर के सभी नालों की फैंसिंग कर लेगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2IicFxT
0 comments:
Post a Comment