
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के सड़क किनारे गिरी चट्टानें व खड्ड में लंबे समय से बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है. इस घाटी में खनन माफिया पूरी से सक्रिय होकर खड्ड को अवैध खनन कर खाली कर रहे हैं. लगघाटी की मुख्य सड़क पर जगह-जगह पहाड़ी से चट्टानें गिरने से ठेकेदार मशीनरी से टनों के हिसाब से पत्थरों का खनन कर चांदी कूट रहे हैं लेकिन लगता है कि लोक निर्माण विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं. लगघाटी में ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है खनन माफियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए क्योंकि पहाड़ी से गिर रहे चट्टानों व खड्ढ को खाली होने से बरसात के दिनों में खड्ड में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. सबसे ज्यादा सरवरी बाजार को नुकसान झेलना पड़ सकता है. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार खनन माफियों पर कार्रवाई अमल में लाता है और पुलिस ट्रैक्टर-टिप्पर में सप्लाई हो रही खनन साम्रगी के लिए लाईसेंस व सी-फॉर्म चैक करती है. जिनके पास लाईसेंस नहीं होता है, उनका पुलिस चालान काटती है. खनन विभाग के साथ ज्वाइंट निरीक्षण भी बराबर चलाया जाता है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GwRIxo
0 comments:
Post a Comment