
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के भूपपूर तिब्बती सैटलमेंट मे गुरूवार को लोसर पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी पांवटा सोमदत मौजूद रहे. विशेष अतिथि के रूप एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा सहित तिब्बती निर्वासित सरकार के वित मंत्री कर्मा येशी व इंडो तिब्बतियन फ्रैंडशिप सोसाइटी के प्रेजिडेंट मदन लाल खुराना ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने महामहिम दलाई लामा की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेकने के बाद की. उसके बाद तिब्बतीयन स्कूल के बैंड ग्रूप के छात्रों ने तिब्बती व भारत के राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सभी को बटर टी और मीठे चावल को प्रसाद्ध के तौर पर वितरित किए गए. तिब्बती वित्तमंत्री कर्मा येशी ने भी भारत के सहयोग पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सरकार का धन्यवाद.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GhIAN4
0 comments:
Post a Comment