
लाहौल घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. गुरुवार से केलांग में करीब एक फीट तक ताजा हिमपात हो चुका है जबकि हिमपात का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक घाटी में करीब पांच से आठ फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. इससे पहले हिमपात से केलांग तिंदी, केलांग कोकसर व केलांग दारचा सड़क मार्ग में भारी एवलांच गिरने से बर्फ की ऊंची-ऊंची चोटियां बन गई हैं. इस एवलांच के जद में तिंदी पांगी को जोड़ने वाला थुरेड नाला पुल, लाहौल घाटी का एकमात्र छुरपक पेट्रोल पम्प, दलांग में बना आर्मी का अस्थायी कैम्प के अलावा जोबरंग में गौशाला, गोन्धला में रिहायशी मकान व तांदी पुल में मकान को भारी क्षति पहुंची है. यह मार्ग 20 दिन से बंद है. आरसीसीएफ ने सितंगरी से केलांग तक के सड़क मार्ग से बर्फ हटा दिया है. पिछले 24 घंटे से हो रही बर्फबारी से यह मार्ग दोबारा अवरूद्ध हो गया था. अधिकांश क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप हो चुकी है तो प्रचंड ठंड के चलते पेयजल आपूर्ति में दिक्कत आ रही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Ed42R0
0 comments:
Post a Comment