
हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानों के जरिये 73 लोगों ने रोहतांग दर्रा पार किया. चंबा के पांगी से भी हवाई उड़ानों से यात्रियों को सुविधा मिली. वहीं लाहौल स्पीति के केलांग में बर्फबारी की कैद में दो सरकारी कर्मचारियों के फंसे होने से इमरजेंसी हेलिकॉप्टर उड़ान से 4 लोगों को भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया. इनमें से दो कर्मचारियों की 5 और 7 फरवरी को शादी होनी है. मौसम खराब होने के कारण पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से फंसे होने के कारण परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गनीमत है कि अब दोनों की शादी तय तारीख पर हो पाएगी. कुल्लू जिला के बजौरा के देवेंद्र कुमार बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं और मंडी के सुंदरनगर के योगराज कृषि विभाग में अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DcYDI1
0 comments:
Post a Comment