
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में हुई गुरुवार रात की बारिश व भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. एक ओर जहां किसान व बागवानों ने राहत की सांस ली है, वहीं आम जनजीवन भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके चलते हिमाचल परिवहन निगम की दर्जनों बसें सड़कों पर फंसी हुई हैं. एनएच 05 ओडी से आगे बंद होने से रामपुर से शिमला जाने वाले वाहनों को वाया लुहरी, बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है. पर्यटन नगरी नारकंडा में करीब तीन फुट ताजा बर्फबारी हुई है जबकि निचले क्षेत्रों कुमारसैन, ओडी, कोटगढ, फराल, तकलेच, सराहन में भी भारी बर्फ दर्ज की गई है. एनएच प्राधिकरण ने ओडी से आगे नारकंडा की ओर बर्फ हटाने के लिए स्नोकटर और जेसीबी तैनात कर दी है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Snch5M
0 comments:
Post a Comment