
हिमाचल प्रदेश में सोलन के नौणी क्षेत्र के युवाओं में अब पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन का क्रेज बढ़ने लगा है. निरमंड, रामपुर, कुमारसैन आदि क्षेत्र के सैकड़ों युवा अब पॉली हाउस तकनीक अपना कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. पॉली हाउस में अधिकतर बेमौसमी सब्जियों की मांग ज्यादा रहमी है. इसमें वे शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी के अलावा पुष्प उत्पादन भी कर रहे हैं. पॉली हाउस में पूरे तौर पर देसी गाय के गो-मूत्र व गोबर आदि से बनाए गए जीवामृत का ही छिड़काव किया जाता है जिससे पूरे तौर पर ऑॅर्गेनिक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से भी युवाओं को पूरी सहायता दी जा रही है. पॉली हाउस लगाने के लिए सरकार 80 प्रतिशत अनुदान राशि मुहैया करवा कर युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है और सैकड़ों बेरोजगार युवा इस तकनीक को अपना कर लाखों रुपए कमा रहे हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GogwYv
0 comments:
Post a Comment