पिछले कुछ दिनों से ऊपरी शिमला व आसपास हो रही भारी बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों रूट अभी भी बंद है. कुछ रूट आंशिक रूप से खुले हुए हैं. परिवहन निगम रामपुर डिपो के तहत 35 ग्रामीण सड़कों पर आंशिक रूप से बसें चलाई जा रही हैं, जबकि 7 रूट अभी भी पूरे तौर पर बंद पड़े हैं. भारी बर्फ होने के कारण चालकों को जान हथेली पर रख कर सफर तय करना पड़ रहा है. कुछ सड़कों पर बसें स्किड होने के कारण बसों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. निगम के रीजनल मैनेजर के अनुसार बसें फंसी होने या रूट बंद होने के कारण परिवहन निगम के रामपुर डिपो को 6 फरवरी के बाद अभी तक हर रोज करीब दो लाख रुपए प्रतिदिन का घाटा सहन करना पड़ रहा है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2I9pB8Z








0 comments:
Post a Comment