बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों की दुश्वारियां बड़ा दी हैं. आलम यह है कि सड़कें बंद हैं और बच्चे, बुजुर्ग और मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है. ताजा मामले में चंबा जिले के पर्यटन स्थल डलहौजी के होटल होलीडे होम में कार्यरत माली का शव कमरे में मिला. इस के लिए पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बर्फ में जाना पड़ा. बर्फ में 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को डंडे में बांधकर कड़ी मशक्कत से सिविल हॉस्पिटल डलहौजी पहुंचाया जा सका. यहां आज शव का पोस्टमार्टम होगा.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2BwRrqa








0 comments:
Post a Comment