वसंत पंचमी के अवसर पर कुल्लू जिले में भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई. आज से कुल्लू में होली उत्सव का आगाज हो गया. यहां होली उत्सव एक महीने से ज्यादा समय तक मनाया जाता है. आज भगवान रघुनाथ अपने सैकड़ों भक्तों संग ढालपुर के ऐतिहासिक मैदान में स्थित अपने शिविर में पंहुचे.हालंकि देश में अभी होली के पर्व को चालीस दिन शेष है लेकिन भगवान रघुनाथ की नगरी कुल्लू में रघुनाथ की इस रथ यात्रा के साथ ही होली का आगाज हो गया है. रथ यात्रा से पूर्व राम भरत का मिलन भी हुआ जिसे देखे कर सभी भक्त भावुक हो गए.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2SBOEWo








0 comments:
Post a Comment