
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन सुविधा नहीं होने से समस्त सरकारी व गैर सरकारी कार्य बंद हो गए. कबाइली जिला लाहौल-स्पीति के उपमंडल लाहौल में पिछले दो महीने से 3 जी इंटरनेट सेवा ठप होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य बंद है. सरकारी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को अपने कार्य को किस प्रकार से पूरा कैसे किया जाए, इसी पसोपेश में समय निकलता जा रहा हैं. दिन प्रति दिन काम बढ़ रहा है, लेकिन इंटरनेट सेवा के ठीक होने के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी भी अपना पीछा छुड़ा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल भारत संचार निगम लिमिटेड सर्दियों के दौरान लाहौल घाटी के लोगों को दूरसंचार की सेवाओं से वंचित रखना फैशन सा बन गया है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Dc27uo
0 comments:
Post a Comment