हिमाचल प्रदेश के पिछले दिनों चंबा जिले में हुई बर्फबारी की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. बर्फबारी की वजह से चंबा शहर की अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. भारी बर्फबारी की वजह से जगह-जगह पेड़ों के टूटने से बिजली की तारें व खम्भे टूट चुके हैं. बीते दो दिनों से शहर व आसपास की विद्युत सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं. बिजली नहीं होने से शहर की इंटरनेट व्यवस्था भी चरमराई हुई है. चंबा शहर की करीब 176 सड़कें बर्फबारी से बाधित हुई हैं और प्रशासन का अनुमान है कि आज शाम तक आधी से ज्यादा सड़कों को बहाल कर दी जाएगी. जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हिमस्खलन की वजह से काफी नुकसान हुआ है. कूंर पंचायत में करीब 5 घर हिमस्खलन की चपेट में आ गए हैं. इस हिमस्खलन में करीब 500 से ज्यादा पौधे नष्ट हो चुके हैं.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2THhAtk








0 comments:
Post a Comment