
बर्फबार के 6 दिन बाद भी किन्नौर जिले में सफेद आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. बर्फबारी से अस्त व्यस्त हुई किन्नौर की जनजीवन पट्टरी पर नहीं लौट पाई है. 6 दिन बाद जिला मुख्यालय रिकांगपिओं में विद्युत आपूर्ति कुछ क्षेत्रों में बहाल हो पाई है जबकि जिले के 90 प्रतिशत से अधिक गांव में अभी भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है. इसी तरह से जिले के सभी सर्म्पक मार्ग बहाल नहीं हो पाए हैं. प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव कुलवंत नेगी ने रिकांगपिओं में मीडिया के बीच शासन व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में विद्युत आपूर्ति व सड़क मार्ग को बहाल करने में वह पूरी तरह से विफल है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द विद्युत आपूर्ति व संपर्क सड़क मार्ग बहाल नहीं हुए तो युवक कांग्रेस आंदोलन पर उतरेगी. उन्होंने सरकार से मांग की कि भारी बर्फबारी के बाद संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने से जिले के गांव-गांव में काफी बीमार लोग फंसे हुए हैं, उनके लिए हवाई सेवा जिला किन्नौर में शुरू की जाए. वहीं किन्नौर के बागवान बर्फबारी से खुश हैं. उधर डीसी गोपाल चंद ने दावा किया कि जल्द विद्युत आपूर्ति और मार्ग बहाली हो जाएगी.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GbA5Cp
0 comments:
Post a Comment