
हिमाचल प्रदेश मास्टर गेम्स एसोसिएशन द्वारा जिला सोलन में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को नौणी विवि के मैदान में समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने अपने खेलों का दम दिखाया.खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में केवल 30 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने ही भाग लिया. इसमें सबसे अधिक 80 वर्ष की आयु वाले खिलाड़ी ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 9 विभिन्न खेलों में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले महिला व पूरुष खिलाड़ियों का अगले माह देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर गेम्स प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. बालीबॉल, हॉकी, एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल व फुटबॉल की प्रतियोगिता हुईं. प्रेसीडेंट हिमाचल प्रदेश मास्टर गेम्स एसोसिएशन विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के महिला व पुरूष खिलाड़ी अपने खेलों का दम दिखाया. भारत की ओर से मलेशिया में गोल्ड जीतने वाली महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी बबीता ठाकुर ने बताया कि वे पिछले साल ही मास्टर गेम्स से साथ जुड़ी हैं और वे यूथ से ये आह्वान करतीं हैं कि वे मोबाईल जैसी चीजों से दूर रहें और खेलों मे अधिक से अधिक भाग लें. इससे हमारे मानसिक व शारीरिक दोनों तरह का विकास होता है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Uo3hJZ
0 comments:
Post a Comment