
हिमाचल प्रदेश के चंबा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए शंखनाद किया. इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज व अन्य भाजपा नेताओं ने भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत स्तर के नेताओं ने बताया कि चंबा जिला एक ऐतिहासिक देव भूमि है और यहां की हिंदू शक्ति जागृत रहे इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के माध्यम से चाह रहे थे कि राम मंदिर निर्माण में उनके पक्ष में फैसला आए, लेकिन कोर्ट द्वारा फैसला अगले इलेक्शन तक टाल दिया गया है. अब प्रयास होगा कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून बनाए. ताकि जल्द अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2S6gvua
0 comments:
Post a Comment