
हिमाचल प्रदेश के पांवटा में बीजेपी ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंका है. राफेल विमान सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार को क्लीन चिट देने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विमान सौदे में घोटाले का आरोप लगाने पर पांवटा साहिब मंडल बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ रोष रैली निकालते हुए उनका पुतला फूंका. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से गीता भवन चौक तक नारेबाजी करते हुए एक रैली निकाली गई. मंडल बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राफेल विमान डील मामले पर माननीय उच्च न्यायालय के फैसले से साबित हो गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष झूठ बोलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रहे थे. इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2A1pRk7
0 comments:
Post a Comment